गाजीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने भीषड़ गर्मी व चिलचिलाती धूप को देखते हुए नगरीय क्षेत्र में दूर दराज से आये राहगीरों व आमजन के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई जिसका की उद्घाटन यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा द्वारा कचहरी पर लगे प्याऊ स्टाल का फीता काट कर किया गया। श्री सिंह ने बताया की इस भीषण गर्मी में अन्य सक्षम लोगो को भी विभिन्न क्षेत्रों व शहर के दूर दराज जगहों पर भी ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे की अधिक से अधिक लोगो को इस भीषण गर्मी में शुद्ध पानी के लिए दर-दर भटकना ना पड़े। उन्होंने लोगो से अपील किया कि नगरीय क्षेत्र में लोग अपने घर के बाहर थोड़े बहुत पानी की व्यवस्था रखें जिससे पशु-पक्षी व बेज़ुबान पशुओं की भी प्यास बुझा सके। मौके पर – इन्दीवर कुमार वर्मा,मनीष पाण्डेय,इमरान अंसारी, आदित्य गुप्ता,सूरज सिंह, कामरान अंसारी, रशीद राइन,गोलु पासी, आरिफ राइन अभिषेक आदि लोग मौजूद थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …