गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में पिछले 7 दिनों से चल रहे समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर बच्चों ने कैंप में सीखी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को अभिभावकों और अन्य अतिथिगण के समक्ष प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रतिभा का एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन देख अभिभावक भी आनांदित हो उठे । समर कैंप में डांस, म्यूजिक, स्किल कम्युनिकेशन, योग प्रशिक्षण, आर्ट एंड कर्फ्ट,पॉटरी, जुंबा डांस आदि सिखाए गए। समापन कार्यक्रम के दौरान समर कैंप में हिस्सा लेने वाले बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया। प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों ने जो सीखा उसका आगे भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे। बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार एक्टिवीटिज में प्रशिक्षण दिया गया। कैंप में बच्चों को बताया गया कि कैसे वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पसंद की एक्टिवीटिज में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं| प्रमाण पत्र वितरण के दौरान शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित आदि लोग मौजूद थे।
