गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में बारह वर्ष बाद हाकी के टीम का गठन हुवा जिसमे करमपुर स्टेडियम से दो लड़किया और दस लड़को का उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में चयन हुआ जिससे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने बातचीत के दौरान बताया की बारह वर्षो बाद उत्तर प्रदेश में इस तरह का मौका आया हैं की जनपद के करमपुर में स्थित मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम व मेघबरन पीजी कॉलेज से दस लड़के व दो लड़कियो का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हुआ, जिसमे प्रतीक निगम, अमित यादव, अमीर अली, कमल नारायण सिंह, चंदन यादव, साकिब मेवाती, राजीव रंजन, अरुण साहनी, गगन राजभर, अंकित कुमार प्रजापति व छात्रों में पूनम कुमारी, स्वाति निगम का चयन हुआ हैं।जिससे हम सभी में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं।वही बातचीत के दौरान अपने बड़े भाई स्व. तेज बहादुर सिंह को याद करते हुये भावुक हो उठे और छात्रों के चयन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने बताया की जिस प्रकार स्व. तेज बहादुर सिंह जमीनी स्तर से उठकर कड़ी मेहनत कर स्टेडियम की स्थापना की थी और आज उसी स्टेडियम से खेलकर खिलाड़ी मेहनत कर चयनित हुये हैं।वही एक तरफ बेहद ख़ुशी की बात हैं की भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन के दौरे पर हैं वहा पर जो टूर्नामेंट चल रहा हैं उसमे ललित उपाध्याय जिसको उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सम्मानित पद दिया हैं। और राजकुमार पाल जो इस समय ब्रिटेन में खेल रहें हैं। अभी ओमान में जो टूर्नामेंट हो रहा उसमे जो कैप्टन हैं उत्तम सिंह इसी ग्राउंड के खिलाड़ी रह चुके हैं।और उनके बिच भारतीय टीम अपना परचम लहरा रही हैं। जो बेहद ख़ुशी की बात हैं।
