Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगरपालिका जमानियां के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष व सभासदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

नगरपालिका जमानियां के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष व सभासदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

गाजीपुर। जमानियां नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को शानदार ढंग कार्यक्रम आयोजित कर उपजिला मजिस्ट्रेट हर्षिता तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। निकाय चुनाव में शानदार ढंग से जीत दर्ज करने वाले ईमानदार न्यायप्रिय लोगों के चहेते चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता के साथ नवनिर्वाचित सदस्यों को शनिवार को प्राचीन रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के लिए समारोह का आयोजन किया गया। शपथ लेने के बाद चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अनेकों प्रकार की चुनौतियां पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अपने व्यवसाय को सही ढंग से संचालित करना पड़ेगा। गुप्ता ने कहा कि नगर वासियों जो जिम्मेदारी देकर मुझे अध्यक्ष पद के लिए चुना है, मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा सभी समाज के लोगों के लिए विकास के लिए बेहतर करने के लिए तत्पर रहूंगा। सभासद  वार्ड नंबर 1 से अहमद अली, वार्ड नंबर 2 से माया देवी, वार्ड नंबर 3 से राहुल वर्मा, वार्ड नंबर 4 से समसून, वार्ड नंबर 5 से चंदा देवी, वार्ड नंबर 6 से राधेश्याम, वार्ड नंबर 7 से राजा बाबू चौधरी, वार्ड नंबर 8 से शबाना खातून, वार्ड नंबर 9 से मनीष, वार्ड नंबर 10 से सुरेंद्, वार्ड नंबर 11 से रफत जहां, वार्ड नंबर 12 से सचिन कुमार, वार्ड नंबर 13 रोहित, वार्ड नंबर 14 से राकेश, वार्ड नंबर 15 से रजिया, वार्ड नंबर 16 से माया देवी, वार्ड नंबर 17 से प्रमोद कुमार यादव, वार्ड नंबर 18 से मोहन, वार्ड नंबर 19 से अंजनी कुमार, वार्ड नंबर 20 से साहिद नियाजी, वार्ड संख्या 21 से अनीशा खातून, वार्ड संख्या 22 से रजनीकांत  वार्ड नंबर 23 से पूनम यादव, वार्ड नंबर 24 के करीम, वार्ड नंबर 25 से आसमा सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय रविंद्र जयसवाल स्टांप व न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश, एडीएम अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य, कोतवाल महेंद्र सिंह, तहसीलदार राम जी, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी, अकील अजहर, बी,के, द्विवेदी, बजरंग आईटीआई मालिक राकेश कुमार राय, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, शाबीर कुरैशी, पूर्व चेयरमैन रमाशंकर फौजी दिलदार नगर पंचायत, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विष्णु सिंह, सपना सिंह, विशाल वर्मा, राजू रतन सिंह यादव, संतोष पाण्डेय, तारकेश्वर वर्मा, मोहम्मद असलम, माया सिंह, रूस्तम अंसारी, बेलाल मंसूरी, नेहाल मंसूरी, जमाल मंसूरी, जमाल शाहिद मंसूरी, निर्वाचन सहायक राहुल कुमार, अरुण कुमार सिंह, दिन दयाल शर्मा, जाहिद मंसूरी, संतोष जायसवाल, जितेंद्र वीजयसवाल, कासिम खान आदि समर्थक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे। फोटो

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …