Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / यूआरसी पोर्टल पर 1 से 15 जून तक उद्यमी रजिस्‍ट्रेशन कराकर उठाएं लाभ

यूआरसी पोर्टल पर 1 से 15 जून तक उद्यमी रजिस्‍ट्रेशन कराकर उठाएं लाभ

गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग  जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 01.06.2023 से दिनांक 15.06.2023 तक यू0आर0सी0 (उद्योग आधार सर्टिफिकेट) पोर्टल पर पंजीयन का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। यू0आर0सी0 पोर्टल (https://udyamregistration.gov.in ) पर एमएसएमई इकाईयों/उद्यमियों को पंजीयन कराने से निम्नलिखित लाभ प्राप्त होगें। फैशिलिटेशन काउंसिल से विवादों का निस्तारण, विभिन्न टेण्डरों में ई0एम0डी0 से छूट, बैकों से विभिन्न विभागीय योजनाओं में वरीयता एवं शासन द्वारा जारी की जा रही सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना के कारण हुई क्षति पर रू0 5.00 लाख तक बीमा दिये जाने का लाभ। अतः आप सभी एम0एस0एम0ई0 इकाईयों/उद्यमियों(Service/Manufacturing/Trading   )  से अनुरोध है कि जिनके द्वारा उद्योग आधार मे मोरेण्डम प्राप्त किया गया है वे यू0आर0सी0 पोर्टल पर जाकर अपने को उद्योग आधार सर्टिफिकेट में नवीनीकृत करें तथा जिन एम0एस0एम0ई0 इकाईयों/उद्यमियों द्वारा अभी तक उद्योग आधार सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं किया गया है वे यू0आर0सी0 पोर्टल पर जाकर सर्टिफिकेट प्राप्त करें, जिससे उपरोक्त लाभों को प्राप्त कर सके। यह पंजीयन किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र से कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …