गाजीपुर। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी 26 मई को गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई देवली में कैम्पस प्लेसमेंट कैम्प लगायेगी। इस संदर्भ में गोपीनाथ प्राइवेट आईटीआई के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि आईटीआई पास बेरोजगारों के नौकरी के लिए यह प्लेसमेंट कैम्प लगाया जा रहा है। क्षेत्र के किसी भी कालेज से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अपना निशुक्ल रजिस्ट्रेशन हमारे यहां कराकर 26 मई को इंटरव्यूह के माध्यम से कैम्पस प्लेसमेंट में भाग ले सकते है।
