Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मिर्जापुर गाजीपुर के प्रभारी चिकित्‍साधिकारी पर महिला सीएचओ ने लगाए गंभीर आरोप

प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मिर्जापुर गाजीपुर के प्रभारी चिकित्‍साधिकारी पर महिला सीएचओ ने लगाए गंभीर आरोप

गाजीपुर। हेल्थ वेलनेस सेंटर सादात पर तैनात महिला संविदाकर्मी प्रियंका शर्मा (सी.एच.ओ.) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इसे संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने चिकित्साधिकारी को दो दिन के अन्दर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। वहीं आरोपित चिकित्साधिकारी ने खुद के उपर लगाये गये आरोपों को गलत बताते हुए सीएचओ द्वारा महिला होने का नाजायज फायदा उठाने की बात कही है। सीएचओ प्रियंका शर्मा ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह तथा उनकी पत्नी प्रियंका सिंह द्वारा उसे पिछ्ले दो माह से उसे उत्पीड़ित एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। डाक्टर द्वारा मोबाईल पर चैटिंग भी किया जाता है। इससे तंग आकर अर्ध विक्षिप्त होकर वह आत्महत्या करने जैसे विचार से ग्रसित हो गयी है, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना के होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसे मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह से दो दिन के अन्दर अपना पक्ष रखते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उधर डा. रामजी सिंह का कहना है कि सीएचओ को नियमित रूप से ड्यूटी पर आने के लिये जब उन्होंने निर्देशित किया तो उसने एक अन्य महिला स्वास्थ्यकर्मी की साजिश पर मेरे खिलाफ निराधार आरोप लगाया है। वास्तव में सीएचओ द्वारा खुद कार्य अवधि के बाद उन्हें फोन किया जाता था, जिस पर उनकी पत्नी ने सीएचओ को खरी खोटी सुनाया था। वह नियमित रूप से ड्यूटी नहीं करना चाहती और ड्यूटी के लिये निर्देशित करने पर आरोप लगाकर मामले को दूसरा मोड़ देना चाहती है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

113 करोड़ रुपये बकाए के लिए विद्युत विभाग रविवार को चलाएगा विशेष वसूली अभियान

गाजीपुर। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल निगम वाराणसी के निर्देश पर अधिक बिजली बिल बकाया एवं ज्यादा …