Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 24 व 25 मई को होगा ईवीएम मशीनों का मॉक पोल एवं लोड टेस्‍ट

24 व 25 मई को होगा ईवीएम मशीनों का मॉक पोल एवं लोड टेस्‍ट

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि अवस्थित 75-गाजीपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के प्रयोगार्थ बेल मेक एम-3 मॉडल की 3036 ई0वी0एम0/वी0वी0पैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ0एल0सी) का कार्य दिनांक 16.05.2023 से प्रारम्भ है जो दिनां क 23.05.2023 को पूर्ण कर ली जायेगी। आयोग के निर्देश के क्रम में फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफ0एल0सी0) करायी गयी मशीनों से 05 प्रतिशत मशीनों का मॉक पोल  एवं लोड टेस्ट कराया जाना है। मॉक पोल का कार्य दिनांक 24.05.2023 एवं लोड टेस्ट दिनांक 25.05.2023 को कराया जाना है, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री या प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के अध्यक्ष/मंत्री या प्रतिनिधि से अनुरोध किया है कि क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान (आर0टी0आई) के सभाकक्ष में प्रातः 08ः00 बजे आप स्वयं या अपने प्रतिनिधि को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …