Breaking News
Home / खेल / आईपीएल फैन पार्क में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़, क्रिकेट प्रेमियों का लगा जमावड़ा, बोले एमएलसी चंचल सिंह- काशी में हो रहा है इंटनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम का निर्माण

आईपीएल फैन पार्क में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़, क्रिकेट प्रेमियों का लगा जमावड़ा, बोले एमएलसी चंचल सिंह- काशी में हो रहा है इंटनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम का निर्माण

गाजीपुर। जनपद स्थित स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 20 मई से शुरू हुए दो दिवसीय आई.पी.एल फैन पार्क के दूसरे व अंतिम दिन के पहले मैच का उद्घाटन एम०एल०सी० विशाल सिंह “चंचल” के कर-कमलों द्वारा हुआ | दिनांक 21 मई को मुंबई इंडियन तथा सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए पहले मैच के दौरान एम०एल०सी० विशाल सिंह “चंचल” मुख्य अतिथि तथा राजन सिंह उपस्थित रहें | मैच के दौरान दर्शकों के द्वारा किये गए स्टेडियम के मांग के जवाब देते हुए मुख्य अतिथि विशाल सिंह “चंचल” ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश सरकार व भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से 35000 क्षमता का अन्तर राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है जो कि जल्द ही पूरा किये जाने की उम्मीद है | उन्होंने जनपद में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जी०डी०सी०ए०) के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के समर्पण पूर्ण कार्य की सराहना की | जनपद में आई.पी.एल फैन पार्क के सफल आयोजन के उन्होंने जी०डी०सी०ए० के अध्यक्ष शाश्वत सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि निःसंदेह इस प्रकार के आयोजन के लिए किया गया प्रयास सराहनीय है | जी०डी०सी०ए० अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने संस्था के तरफ से मुख्य अतिथि विशाल सिंह “चंचल” को स्मृति चिन्ह भेंट किया | इनके अतिरिक्त क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर (सी०पी०सी०) अध्यक्ष व जी०डी०सी०ए० सदस्य वैभव सिंह ने अंगवस्त्र तथा जी०डी०सी०ए० के  सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, डॉ० प्रकाश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह  सहित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया | अपने वक्तव्य में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य तथा जी०डी०सी०ए० के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि विशाल सिंह “चंचल” हमारे संरक्षक है और अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर सदैव ही हमारे खेल से सम्बन्धित कार्यों में सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं जिसके के समस्त संस्था सदस्य उनके प्रति आभारी है। शाम को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा गुजरात टाइटन्स के बीच दूसरे मैच के दौरान जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें | उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जनपद में इस प्रकार के भी शांतिपूर्ण व लोकप्रिय आयोजन जनपद में कार्यरत जी०डी०सी०ए० सहित मॉम्स आउटडोर मीडिया सलूशन प्रा० लिमिटेड तथा  भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा अधिकृत पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ की तारीफ़ की | इस दौरान संस्था पदाधिकारियों तथा भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया | मैच के दौरान जी०डी०सी०ए० के पदाधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ सहित मॉम्स आउटडोर मीडिया सलूशन प्रा० लिमिटेड के अधिकारी मोहित पवारिया, जावेद अली, अक्षय, रोहित, हिमांशु अभय कुमार पाण्डेय तथा जोनल हेड विशाल उपाध्याय को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया | इस अवसर पर तथा भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ ने बताया कि कल दूसरे दिन कुल 21272 दर्शकों ने आई.पी.एल फैन पार्क में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करायी जो कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार 21 मई 2023 का सर्वाधिक आकड़ा है | उपस्थित दर्शकों में 17634 पुरुष, 1104 महिला, 2402 बालक-बालिकाएं तथा 132 विशिष्ट जन शामिल थे | अपने वक्तव्य में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि विगत दो दिनों में एकत्र जनसमूह को देखने से स्पष्ट है कि क्रिकेट खेल प्रेमियों की सूची में पुरुषों व बच्चों के साथ-साथ महिलाओं की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है | उन्होंने उपस्थित दर्शकों को आश्वासन दिया कि यदि दर्शक इसी प्रकार शांतिपूर्ण  सहयोग करते रहेंगे तो भविष्य में भी आई.पी.एल फैन पार्क का आयोजन होता रहेगा | श्री सिंह ने शांतिपूर्ण समापन में अभूतपूर्व योगदान के लिए स्थानीय प्रशासन के जिलाधिकारी महोदया, उप जिलाधिकारी, अतिरिक्त जिलाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सहित तैनात समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया | उन्होंने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव जय शाह सहित उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल जो कि सदैव ही पूर्वांचल प्रति चिंतित रहते हुए सकारात्मक प्रयास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं तथा हेमांग अमीन जी के प्रति आभार व्यक्त किया | दो दिनों तक चले टाटा आई.पी.एल फैन पार्क में जिलाधिकारी सुश्री अर्याका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एम०एल०सी० विशाल सिंह चंचल, विनीता सिंह,  नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल, जी०डी०सी०ए० से अध्यक्ष शाश्वत सिंह,  उप जिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, वैभव सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार तथा अंकिता सिंह ने लकी ड्रा निकाला | इस अवसर स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों, विशिष्ठ जनों, आयोजक दल के अतिरिक्त जी०डी०सी०ए० के मुख्य संरक्षक व यू.पी.सी.ए. अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय के अतिरिक्त वैभव सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, मो०आरिफ, प्रकाश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, अजय सर्राफ, विनीता सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, ओम नारायण सैनी, पारस यादव, संजय कुमार राय, राजेश कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार केशरी, नरेन्द्र प्रजापति, मकबूल गौहरी तथा सी०पी०सी० के रंजन सिंह, संजय यादव, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, सकील सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी तथा क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …