Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर में कम खर्च में होता है गरीबों व किसानों का इलाज  

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर में कम खर्च में होता है गरीबों व किसानों का इलाज  

गाजीपुर। जिले के ग्रामीण अंचल में स्थित गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर अपनी उत्‍कृष्ठ चिकित्‍सकीय सेवा से चर्चा में बना हुआ है। प्रबंध निदेशक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के स्‍थापना का उद्देश्‍य ग्रामीण और आम जनता को कम खर्च पर अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदान करना है। क्षेत्र के अधिकांश लोग बीमार होने पर यहां से मऊ, बनारस या गाजीपुर जाते हैं जिससे मरीज के इलाज के खर्च के साथ-साथ उनके साथ सेवा में लगे लोगों पर भी काफी खर्च आता है, जिससे गरीब परिवार कर्ज में डूब जाता है। हमारे परिवार के वरिष्‍ठ लोगों ने यह निर्णय लिया कि कम खर्च पर अच्‍छा इलाज की व्‍यवस्‍था हम सनेहुआ सलामतपुर में ही उपलब्ध करायेंगे। उन्‍होने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में योग्‍य एवं विशेषज्ञ चिकित्‍सक उपलब्‍ध हैं। उनकी देखरेख में मरीजों का इलाज होता है। डाक्‍टर एम कृष्‍णा प्रसाद एमएबीबीएस, एमएस, एफएमएएस, डी-मास के नेतृत्‍व में हार्निया का आपरेशन, पथरी का आपरेशन, हाइड्रोशील का आपरेशन, बच्‍चेदानी का आपरेशन, अपेंडिस व बवासीर का आपरेशन  होता है। यहां पर बहुत ही कम कीमत पर लैप्रोस्‍कोपिक दूरबीन विधि से आपरेशन किया जाता है। डाक्‍टर अफजाल अख्‍तर एमबीबीएस, एफआईडीएम लखनऊ के नेतृत्‍व में हृदय रोग, सांस, टीबी, अस्‍थमा, फेफड़े की झिल्‍ली में पानी आना, किडनी व पेट से संबंधित रोगों का इलाज होता है। डाक्‍टर केएम सिंह बाल रोग विशेषज्ञ के देखरेख में बच्‍चों के सभी प्रकार के टीके, बुखार, खांसी, टायफाइड, निमोनिया, मलेरिया, पिलिया आदि रोगों का इलाज होता है। डाक्‍टर नियाज अंसारी आई व ईएनटीएमएस के नेतृत्‍व में आंख, कान, नाक व गला के संबंधित रोगों का इलाज होता है। स्‍त्री एवं प्रसुती रोग के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के द्वारा महिलाओं का इलाज किया जा रहा है। प्रबंधक शुभम ने बताया कि हमारे यहां 24 घंटा इर्मेजेंसी सेवा उपलब्ध है। आईसीयू, एनआईसीयू, फिजियोथैरिपी, एक्‍स–रे, पैथोलाजी, ईसीजी व एक्‍स-रे की सुविधा उपलब्‍ध है। 24 घंटा मरीजों के लिए मेडिकल स्‍टोर खुला रहता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: युवती से छेड़खानी के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में …