Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नवनिर्मित जल निगम टंकी का कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्रदेव सिंह ने किया उद्घाटन, कहा- विपक्षी अपने मंसूबों में नहीं होंगे सफल

नवनिर्मित जल निगम टंकी का कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्रदेव सिंह ने किया उद्घाटन, कहा- विपक्षी अपने मंसूबों में नहीं होंगे सफल

गाजीपुर। जल जीवन मिशन के अर्तगत सरवरनगर व मुस्लिमपुर ग्राम मे हर घर पेयजल योजना के तहत नवनिर्मित जल निगम टंकी का उद्घाटन करते हुए कॆबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा केन्द्र व प्रदेश मे सत्तारुण नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व मे पूरे देश का चर्तुमुखी विकास हो रहा हॆ।जिससे विपक्षी दल निराश होकर लोगों को गुमराह कर रहे हॆ।जो अपने मंसूबो मे सफल नही होगे।पूरे प्रदेश मे शुध्द पेयजल के लिए हर घर नल योजना,आवास,स्वास्थय,शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही हॆ।पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए नल को खुला न छोङे।बरसात मे गांव मे पानी का संचय करे। श्री सिंह ने कहा परिवार को खुशहाल रखने के लिए माता पिता सेवा करे,बेटा या बेटी से शराब व गुटका न मंगाये।मजदूरों का सम्मान व उचित मजदूरी दे हो सके तो पानी अवश्य पिलाये।महिलाएं घर,गांव,परिवार की स्वच्छता पर धयान दे।स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगासन करे।गांव में विधवा,पीङीत,व कमजोर वर्ग की जमीन पर कब्जा न करे।केन्द्र मे मोदी व प्रदेश मे योगी के रहते देश सुरक्षित हॆ विषम परिस्थितियों मे विदेशो से भारतीयों को सुरक्षित लाने मे हमारा देश समर्थ हॆ।प्रदेश मे अपराधी या तो जेल मे हॆ या प्रदेश से बाहर भाग रहे हॆ अब आप को कोई परेशान नही करेगा।श्री सिह ने दोनो गांवो मे ग्रामीणो व महिलायों से सीधे बात कर विकास योजनाओं का भॊतिक सत्यापन किया।।इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवपुजन राम,दयाशंकर पाण्डेय,तेरसू यादव,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,अखिलेश कुशवाहा,गनेश सिंह,प्रवीण त्रिपाठी,जनार्दन सिंह,अभय प्रकाश सिंह,गुरुप्रसाद गुप्ता,नागेन्द्र प्रसाद,अखिलेश सिंह,कमलेश पाण्डेय,धीरेन्द्रनाथ पाण्डेय आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …