गाजीपुर। बासूचक रेलवे हाल्ट के समीप बासूचक ग्राम मे स्थित अघोर पीठ विलायती बाबा का मठ लोगो के आस्था का प्रतीक हॆ।जो भी ब्यक्ति मठ परिसर मे प्रवेश करता हॆ सुख शातिं का अनुभव करता हॆ। विलायती बाबा की पुण्य तिथि 23 मई को आयोजित हॆ।ऎसी मान्यता हॆ जो भी ब्यक्ति श्रदां व विश्वास के साथ बाबा के समाधि स्थल पर मत्था टेककर पूजन,अर्चन करता हॆ उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हॆ।प्रत्येक रविवार व मंगलवार को दूर दराज से भी भक्त जन आते हॆ जिससे समाधि स्थल पर भीङ भाङ होती हॆ।।बाबा विलायती बाबा का जन्म गाजीपुर जनपद के बासुदेवपुर ग्राम मे क्षत्रिय परिवार में हुआ। ब्रिट्रीश शासन काल मे फॊज में नॊकरी करते थॆ।उन्हे आभास हुआ मॆ अपने लोगों के साथ लङ रहा हूं तो नॊकरी छोङकर शातिं की खोज मे निकल पङे। सन 1942 में अघोर पंथ से प्रभावित होकर अघोर पंथ मठ रामपुर माझां के मठाधीश परम पूज्य गयाराम बाबा के समपर्क मे आने के बाद अघोर दीक्षा लेकर 5 वर्ष तक रामगढ आश्रम मे सेवा किया।सन 1950 मे बासूचक मठ की जिम्मेदारी दी गयी।दीन दुखियों की सेवा करते हुए 23 मई 1996 को नश्वर शरीर का त्याग कर ब्रहमलीन हुए।बासूचक ग्राम में बाबा सीताराम समाधि के समीप विलायती बाबा की समाधि दी गयी जिसमे रामगढ सहित अनेक मठों के लोग शामिल हुए।आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष मोतीलाल ने बताया प्रतिवर्ष की भांति इस बर्ष भी अखण्ड रामायण पाठ सहित अनेक कार्यक्रम 23 मई को आयोजित हॆ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …