गाजीपुर। सोमवार की दोपहर क्षेत्र के भुजंहुआ गाँव निवासी नीरज राजभर (20) पुत्र रामसतन राजभर क्षेत्र के बिहारीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया था, आनंन-फानन में ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजवाया था। जहा उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था। घटना की जानकारी परिजनों को होते सभी तत्काल मौके पर पहुंच गये, और घायल युवक नीरज को वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया था, जहा उसकी मंगलवार की रात करीब दो बजे मौत हो गयी।घटना की जानकारी होते ही माता सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक नीरज घर पर ही रहकर पढ़ाई करता था, काफ़ी मिलनसार नीरज पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद में भी तेज था वही उसकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वही छोटे भाई नीरज की मौत पर बड़ा भाई सूरज व बहन काजल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं।
दो दिन पूर्व हुए विवाद से, परिजनों ने लगाई थी डाट
क्षेत्र के भुजंहुआ निवासी नीरज राजभर (20) रामसतन राजभर की दो दिन पूर्व गाँव के ही कुछ लड़को से विवाद हो गया था। जिसे लेकर परिजनों ने कल नीरज को डाट-फटकार लगाई थी। जिससे गुस्सा होकर नीरज घर से निकल पड़ा।वही जैसे ही वह क्षेत्र के बिहारीगंज रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा की अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आई थी। वही प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार क्रॉसिंग बंद के होने के बाद नीरज उसे क्रॉस करने लगा और कान में ईयरफोन लगे होने के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं पड़ी और वही ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिससे गंभीर रूप से घायल नीरज की ईलाज के दौरान मौत हो गयी।।