Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भारत विकास परिषद नंदगंज के सदस्‍यों ने की मौनी बाबा धाम के गंगा घाट की सफाई

भारत विकास परिषद नंदगंज के सदस्‍यों ने की मौनी बाबा धाम के गंगा घाट की सफाई

गाजीपुर। भारत विकास परिषद मौनी बाबा नंदगंज के सदस्यों ने आज मौनी बाबा धाम पर गंगा घाट की सफाई करके लोगो को जागरूक किया ।इस कार्यक्रम के संयोजक कोषा अध्यक्ष प्रवीण कुमार और  अध्यक्षता सुजीत कुमार ने की । परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद का मकसद है समाज के लोगो को जागरूक करके अपने कर्तब्यों को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना। सफाई अभियान के तहत 2 दर्जन से ज्यादा समाज सेवी कार्यकताओं ने झाड़ू लेकर गंगा तट की सफाई की । कार्यक्रम के सयोंजक प्रवीण कुमार (लव) ने बताया कि घाट पर फिसलन के कारण श्रद्धालुओं को नहाने में बहुत परेशानी होती थी जिसको देखते हुए  ये पुण्य कार्य  किया गया ।उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है जो मैं भारत विकास परिषद जैसी संस्था का सदस्य हूँ मैं पूरा निष्ठा से ये जिम्मेदारी निभाउंगा और जन जन तक पहुँचकर प्रत्येक कार्य को समाज मे ले जाऊंगा और समाज के सभी लोगो को अभियान से जोड़कर एक सन्देश देने का कार्य किया जायेगा । स्वयंसेवको के तरफ से पूरी टीम के साथ प्रवीण कुमार (पंकज)  झाड़ू , बाल्टी तसला खुरपी , फावड़ा लेकर पहुँचे और सफाई अभियान को सफल बनाया उंन्होने कहाँ की भारत विकास परिषद के हर कार्य मे स्वयंसेवक कन्धा से कन्धा मिलाकर साथ देंगे ।इस अभियान में आज निम्न कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया सह- सचिव दुर्गेश सिंह , सम्पर्क प्रमुख अनन्त कुमार यादव , सह- सदस्यता प्रमुख इन्द्रमणि यादव , सदस्य अवधेश खरवार  सदस्य विपिन सिंह सह – सयोंजक श्लोक यादव सदस्य्ता प्रमुख राजेश कुमार सोनी कार्यालय प्रमुख बलिस्टर यादव मीडिया सह – प्रभारी पुनीत त्रिपाठी समाज सेवी अजय कुमार ( पुस्सू ) व मकनू यादव, उपाध्यक्ष सुभाष यादव , सदस्य धर्मदेव यादव, कोटा ग्लोबल स्कूल के प्रिंसपल अशोक कुमार सवाई   , कन्हैया यादव , सह – कार्यालय प्रमुख अंकित  मोदवाल स्वयंसेवक प्रिंस कुमार  , कौटिल्य दुबे , प्रभात कुमार , बीरू बिंद , कमलेश कुमार , करन सिंह आदि ने भाग लिया।मौनी बाबा धाम की सफाई किए जाने से लोगो में हर्ष है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर लोकसभा चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन नुसरत अंसारी सहित 19 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

गाजीपुर। 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु प्रथम दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष …