Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी के बदौलत मिली निकाय चुनाव में भाजपा को भारी जीत- एमएलसी चंचल सिंह

सीएम योगी के बदौलत मिली निकाय चुनाव में भाजपा को भारी जीत- एमएलसी चंचल सिंह

गाजीपुर। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सीएम योगी द्वारा प्रदेश में कानून के राज की स्‍थापना के साथ ही विकास की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाने के चलते लोगों का विश्‍वास भाजपा में बढ़ा है। भाजपा के इस सफलता का एक मात्र देन सीएम योगी का है। सीएम योगी ने किस तरह से प्रदेश में माफियाओं पर अंकुश लगाया है उसके चलते आज माफिया जेल में हैं या यमराज के पास है। प्रदेश में अमन-चैन है, व्‍यापारी बिना खौफ के अपना व्‍यापार कर रहा है। इसके चलते आम आदमी में सीएम योगी के प्रति आस्‍था और विश्‍वास बढ़ा है। निकाय चुनाव के तर्ज पर हम लोग लोकसभा 2024 में भारी बहुमत से जीत कर पीएम मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र में सरकार बनायेंगे। एमएलसी चंचल सिंह ने नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश, अविनाश जायसवाल, सुशीला सोनकर को जीत की बधाई दी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …