गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह की अध्यक्षता में आज वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले टाटा आईपीएल फैन पार्क के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यनीति बना कार्यों का आवंटन किया गया। सभी वालंटियर के चयन करने का उत्तरदायित्व क्रिकेट परफॉरमेंस के अध्यक्ष वैभव सिंह को दिया गया है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा हेतु बाउंसर की उपलब्धता, सुव्यवस्थित पार्किंग का उत्तरदायित्व संजय राय का होगा जिसमें संजय यादव उनका सहयोग करेंगे। मैदान सम्बन्धित समस्त कार्यों, जनरेटर की व्यवस्था, बरकेटिंग आदि का उत्तरदायित्व रंजन सिंह को सौंपा गया है तथा शहंशाह खान उनके सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा टाटा आईपीएल के स्थानीय अधिकृत लाईजनिंग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बी.सी.सी.आई.) द्वारा आईपीएल मैच का बड़े स्क्रीन पर सीधा प्रसारण करने हेतु आईपीएल फैन पार्क आयोजित करने हेतु जनपद गाजीपुर सहित मात्र 03 शहरों को नामित किया गया है | बी.सी.सी.आई. के इस निर्णय पर मंडल के क्रिकेट प्रेमियों ने बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल तथा सचिव जय शाह के प्रति कृतज्ञ व्यक्त की है। गाजीपुर मंडल में इस फैन पार्क का आयोजन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर किया जा रहा है। आगामी 20 मई 2023 से आयोजित होने वाले दो दिवसीय आईपीएल फैन पार्क में दिनांक 20 मई 2023 को खेले जानेवाले दोनों मैच तथा 21 मई 2023 को खेले जानेवाले दोनों मैच का बड़े स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। दिनांक 20 मई को पहला मैच दिल्ली कैपिटल तथा चेन्नई सुपरकिंग्स एवं दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स तथा लखनऊ सुपर जायंट के बीच खेला जायेगा | इसी क्रम में दूसरे दिन दिनांक 21 मई को पहला मैच मुंबई इंडियन तथा सनराइजर्स हैदराबाद एवं दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जायेगा। समस्त कार्यक्रम बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बी.सी.सी.आई.) के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ के दिशा-निर्देश में बी.सी.सी.आई. के नियमावली के अनुसार में संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, महिलाओं, युवतियों युवाओं व बच्चों सहित समाज के सभी आयु वर्ग के क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट का लुफ्त उठाने के लिए बी.सी.सी.आई. द्वारा देश भर में चुनिन्दा शहरों में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। टाटा आईपीएल के अधिकृत वेंडर मॉम्स ने बताया कि फैन पार्क की तैयारियां समय पर पूरी करने के लिए उनकी टीम 16 मई को ही गाजीपुर पहुँच जाएगी| बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बी.सी.सी.आई.) के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़ भी 18 मई को गाजीपुर आ जायेंगे | बी.सी.सी.आई. के नियमावली के अनुसार दिनांक 18 मई की शाम अथवा दिनांक 19 मई को बी.सी.सी.आई. के पर्यवेक्षक एल्विन गायकवाड़, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा टाटा आईपीएल के स्थानीय अधिकृत लाईजनिंग अधिकारी संजीव कुमार सिंह तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा | टाटा आईपीएल के आयोजन हेतु स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से पूर्व में अनुमति प्राप्त कर ली गयी है | आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन अधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है| श्री सिंह मंडल के सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील की कि समय से सौहार्दपूर्ण वातावरण में शामिल हो शांतिपूर्ण आईपीएल का लुफ्त उठायें। फैन पार्क में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा|
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …