गाजीपुर। नगरपालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद के पांचवें चक्र के मतगणना के अनुसार आम आदमी पार्टी के गोपाल जी वर्मा को 1076, सपा के दिनेश यादव को 14624, सुजाउद्दीन अंसारी 256, भाजपा के सरिता अग्रवाल को 17044, बसपा के सुभाष चौहान को 1859, कांग्रेस के हामीद अली को 1749, राजेंद्र कुमार गाजी को 144, चंद्रिका को 656, शैलेंद्र को 113, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव को 676 वोट मिले हैं। नोटा पर 120 लोगों ने मतदान किया है।
