गाजीपुर। अर्श सीनियर सेकेंड्री स्कूल जलालाबाद दुल्लहपुर गाजीपुर का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल के छात्र शिवम जसवार को 91 प्रतिशत, धैर्य प्रताप यादव 90 प्रतिशत, रानी यादव 90 प्रतिशत, दिव्यांशी मौर्या 88.8 प्रतिशत, अर्पित सिंह 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक अनिल यादव ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है और कहा कि यह उनके परिश्रम का फल है।
