गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बांकीखुर्द बाराचंवर गाजीपुर का हाईस्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। जिसमे अंकित कुमार चौहान ने 90 प्रतिशत, गितिका जोशी 83 प्रतिशत, अयान यादव 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। सफल छात्र-छात्राओं को कालेज के प्रबंधक संजय यादव ने बधाई दी है और कहा कि यह सफलता टीचरों और विद्यार्थियों के मेहनता का फल है। अपने प्रथम साल के रिजल्ट में ही काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने यह साबित कर दिया कि पठन-पाठन के लिए शिक्षा जगत में वह अपनी पहचान रखता है।
