गाजीपुर। नगरपालिका परिषद गाजीपुर के द्वितीय चक्र के मतगणना के उपरांत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल जी वर्मा को 411, सपा दिनेश यादव को 7266, आल इंडिया मजलिस के शुजाउद्दीन अंसारी को 119, भाजपा के सरिता अग्रवाल को 7356, बसपा के सुभाष चौहान को 1166, कांग्रेस के हामीद अली को 757, राजेंद्र कुमार को 45, चंद्रिका को 318, शैलेंद्रं सिंह यादव को 54, सत्येंद्र श्रीवास्तव को 318 व नोट 42 पड़े। अब तक 18745 मतों की गिनती हुई है। जिसमे से 895 मत रद्द किये गये हैं। 17852 मत वैध माने गये हैं।
