Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल गाजीपुर का दसवीं परीक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल गाजीपुर का दसवीं परीक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

गाजीपुर। सी०बी०एस०ई० बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें एम०जे०आर०पी० पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें शिवम कुमार 95.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा तान्या यादव 95% अंक प्राप्त द्वितीय स्थान व जन्नत फिरोज 93% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त अंशिका राय 92.8 % मयंक राय व इकरा परवीन 91.8%, अस्मिता वर्मा व दीपेश वर्मा 91.4% मोदिता कुशवाहा 91.2% आदित्य कुमार मौर्या 90.8 % सुजीत कुमार राय, शिवांश तिवारी कीर्तिमान सिंह, अनन्या मौर्या 90.6%, वंदना राय व साक्षी 90.4% अंक प्राप्त किया। विद्यालय के 90% या उनसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 17 है। तान्या यादव गणित में 98 अंक व कंम्प्यूटर में 100 अंक इकरा परवीन विज्ञान में 99 अंक व कंम्प्यूटर में 100 अंक व निशांत मिश्रा ने सामजिक विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किया।विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा व प्रबंधक राजेश कुशवाहा एंव विद्यालय परिवार सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC कैडेट्स ने सीनियर के सम्मान में आयोजित किया समारोह

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC के कैडेट्स ने महाविद्यालय में अपने सीनियर कैडेट्स के …