Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: डीएम-एसपी ने मतगणना स्‍थल का लिया जायजा, शनिवार प्रात: आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

गाजीपुर: डीएम-एसपी ने मतगणना स्‍थल का लिया जायजा, शनिवार प्रात: आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

गाजीपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु मतगणना  कार्य दिनांक 13 मई 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे से मतगणना  की समाप्ति तक अपने नियत स्थलो पर सम्पन्न होगा। मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग सें सम्पन्न कराने हेतु हो रही  तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने विभिन्न नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतो  मे बनाये  मतगणना स्थलो का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिकारी द्वय द्वारा नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद मे अष्ट शहीद इण्टर कालेज, नगर पालिका परिषद जमानियां मे  तहसील जमानियां  एवं नगर पालिका परिषद गाजीपुर एव नगर पंचायत जंगीपुर हेतु बनाये गये मतगणना स्थल स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीरनगर गाजीपुर का  निरीक्षण कर हो रही तैयारियो का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध, पूरी निष्पक्षता के साथ पुलिस अभिरक्षा में मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा इसके लिए पूरी तैयारिया कर ली गयी है। पूरे जनपद में 58 टेबल पर मतगणना करायी जायेगी। नगर पालिका परिषद गाजीपुर हेतु 20 टेबल, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद में 08 टेबल, न0पा0प0 जमानियां मे 09 टेबल, नगर पं0 जंगीपुर में 03 टेबल, नंपं0सैदपुर में 06 टेबल, न0पं0 बहादुरगंज में 05 टेबल, न0पं0 दिलदार नगर में 04 टेबल एवं नगर पंचायत सादात में 03 टेबल पर मतगणना का कार्य सम्पादित होगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मचारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओ का मतगणना टेबल पर प्रवेश अलग-अलग हो ताकि मतगणना एजेन्ट सीधे अपने निर्धारित गणना टैबल के सामने ही पहुचे । मतगणना पण्डाल में बैरिकेटिंग एवं मजबूत जाली की व्यवस्था रहे तथा टेबल की  इतनी ही दूरी हो कि एजेन्ट को मतपत्र पर अंकित मत स्पष्ट दिखे। मतगणना स्थलो पर पर्याप्त प्रकाश हेतु विद्युत/जनरेटर की व्यवस्था रहे। गर्मी की दृष्टिगत फैन/कूलर  की व्यवस्था इस प्रकार हो कि मतपत्र इधर उधर न उड़े । मतगणना टेबल पर टेबल संख्या एवं किस वार्ड/मतदेय स्थल की मतगणना होनी है, उसका डिस्प्ले गणना अपने-अपने निर्धारित टेबल पर पहले ही पहुच जाये। मतगणना केन्द्र पर मतगणना के निगरानी हेतु सी सी टी वी कैमरा विथ रिकार्डिंग की व्यवस्था सुनिश्चित रहे तथा मतगणना की फिडिंग हेतु मतगणना केन्द्र पर अध्यक्ष एवं सदस्य दोनो पदो की गणना हेतु समुचित कम्प्यूटर स्कैनर प्रिन्टर मय आपरेटर की ससमय तैनाती ,मतगणना केन्द्र पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था तथा पब्लिक एनाउन्समेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया। मतगणना केन्द्र पर मतगणना कार्मिकों, प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं हेतु कोविड हेल्प डेस्क एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी /प्रभारी अधिकारी (औषधि किट व्यवस्था) को निर्देश दिया। मौके पर समस्त सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …