Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज स्टेशन चौराहे पर हैंडपंप न लगने से पानी के लिए यात्री परेशान

नंदगंज स्टेशन चौराहे पर हैंडपंप न लगने से पानी के लिए यात्री परेशान

गाजीपुर। सरकार की और से सार्वजनिक स्थानों पर हैंडपंप लगाने की योजना है लेकिन आज नंदगंज स्टेशन चौराहे पर एक भी सार्वजनिक हैंडपंप न लगने से इस भीषण गर्मी में लोगो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जबकि नंदगंज स्टेशन चौराहे पर रोडवेज बस और प्राइवेट बस का  स्टॉपेज है।इसके बाद भी आज तक सार्वजनिक हैंडपंप न लगने की वजह से यात्रा कर रहे लोगो को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।मजबूरन दुकानों से पानी का बोतल खरीदना पड़ता है।साथ में ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ता है वह यात्री स्टेशन चौराहे पर बस पकड़ने के लिए बस स्टापेज पर आते है ।पानी के लिए जायद तक महिला और बच्चो को होती है।इतना ही नहीं चौराहे पर प्यायु की भी व्यवस्था नहीं है।लोगो ने जनहित में ध्यान रखते हुए स्टेशन चौराहे पर सार्वजनिक हैंडपंप लगाने की संबंधित अधिकारियों से की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …