गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास, तुलसीपुर गाजीपुर के सभागार महाराणा प्रताप भवन में आज महाराणा प्रताप की जयंती धूम धाम से मनाई गयी। सनबीम स्कूल के डायरेक्टर नवीन सिंह के साथ स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने सर्वप्रथम चेतक सवार महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्पांजली अर्पित की एवं तिलक लगाया। स्कूल के समस्त स्टाफ एवं बच्चों को हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति द्वारा उद्बोधन भी दिया गया। महाराणा प्रताप न्यास के सभागार में मुख्य अतिथि सुरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व विधायक, राय बरेली, विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह पूर्व विधायक, सिंहासन सिंह पूर्व विधायक एवं उदय प्रताप सिंह पूर्व विधायक ने खचाखच भरे महाराणा प्रताप भवन में अपने उद्बोधन से सबको अभिसिंचित किया। मंचासीन अतिथियों में संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, पूर्व महासचिव रामपूजन सिंह, एडवोकेट, नरेंद्रनाथ सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सर्वपेश सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैठ एवं संस्था के संरक्षक राज कुमार सिंह गौतम प्रमुख रूप से थे। संस्था द्वारा आगे की कार्य योजना बताते हुए अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि गरीब लड़कियों की शादी, मेधावी छात्रों को आर्थिक छात्रवृत्ति एवं समाज में पिछड़ों को बेहतर जिंदगी देने में मदद करने का काम संस्था करेगी/ कार्यकारिणी सदस्यों में कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, लल्लन सिंह, सर्वानंद सिंह, अजीत कुमार सिंह, नव देव सिंह, अंबिका सिंह, उदय नरायण सिंह पूर्व प्राचार्य, उपेंद्र सिंह उर्फ शिवजी सिंह भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन संस्था के महासचिव डा. डीपी सिंह ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास, तुलसीपुर गाजीपुर के तत्वावधान में धूमधाम से मनी महाराणा प्रताप जयंती
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …