Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल बोरसिया गाजीपुर में राज्‍य स्‍तरीय खेल प्रतियोगिता 2023 का हुआ सफल समापन

सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल बोरसिया गाजीपुर में राज्‍य स्‍तरीय खेल प्रतियोगिता 2023 का हुआ सफल समापन

गाजीपुर। आधुनिक तकनिकी युक्त शिक्षा एवं संस्कार जनित शिक्षण  केंद्र “सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, बोरसिया गाजीपुर” में आज यूथ गेम एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सौजन्य से “राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2023” का आयोजन एवं सफल समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक  प्रोफेसर सानंद सिंह जी  रहे | इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती एवं मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया I  इस अवसर पर  मुख्य अतिथि प्रोफेसर सानंद सिंह  ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले से आए हुए खिलाड़ियों के प्रशिक्षकोंका स्वागत किया I  विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी जी को उनके शुभ जन्म दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि “प्रतियोगिता में जीत तथा हार खेल की तरह ही है इसे इसी तरह से लिया जाना चाहिए तथा अपना संपूर्ण प्रयास करना चाहिए”| इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया I मुख्य रूप से वॉलीबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो, कुश्ती, बैडमिंटन, दौड़ तथा अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया| विभिन्न विद्यालयों के टीम के खिलाड़ियों में बहुत ही कांटे की टक्कर रही | हर प्रतिभागी ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया I अंततः प्रतियोगिता का समापन हर खेल के विजेताओं को पुरस्कृत कर किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर सानंद सिंह जी के साथ ही सत्यदेव डिग्री कॉलेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, प्रबंधक अमित रघुवंशी जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी जी, उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार और शिक्षकों में अक्षयवर उपाध्याय, अमित सिंह, शिवांगी सिंह, विष्णु दत्त शर्मा, आशुतोष सिंह, प्रकाश सिंह, श्रेया राय, नितीश शर्मा तथा शिक्षण उत्तर कर्मचारियों ने भी भाग लिया.कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही कंदर्प तिवारी तथा शिवांगी सिंह ने किया | साथ ही इस अवसर पर यूथ गेम एसोसिएशन के श्री विनोद सिंह जी तथा हर विद्यालय के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे Iप्रतियोगिता के अंत में  सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल 23 गोल्ड, 23 सिल्वर और 3 ब्रोंज के साथ प्रथम स्थान पर रहा | सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभागियों का जोश एवं जीतने का जुनून अति सराहनीय था I और इसी का नतीजा था यूथ गेम्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित स्टेट चैंपियनशिप 2023 का विजेता ट्रॉफी विद्यालय को मिलाI प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी ने विद्यालय प्रबंधकीय बोर्ड के सभी सदस्यों को, उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए ट्रेनर्स तथा सभी प्रतिभागियों का हृदय से आभार जताते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किए साथ ही दिल्ली में 15 मई से होने वाले नेशनल चैंपियनशिप 2023 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दिएI

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: युवती से छेड़खानी के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में …