Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: धूमधाम से मना श्री ज्‍योतिषी माता मंदिर का 75वां स्‍थापना दिवस

गाजीपुर: धूमधाम से मना श्री ज्‍योतिषी माता मंदिर का 75वां स्‍थापना दिवस

गाजीपुर। खुशीहाली बिहार छावनी लाइन स्थित गिरधारीपुर में श्री ज्‍योतिषी माता के मंदिर का 75वां स्‍थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्‍थापना दिवस पर पुरोहितो द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कर देवी माता की अराधना की गयी। पूजा-अर्चना में क्षेत्र के हजारो लोगो ने भाग लिया। देवी माता के पूजा-पाठ व महाआरती के बाद विशाल भण्‍डारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारो लोगो प्रसाद ग्रहण किया। इस संदर्भ में सम्राट ढ़ाबा के प्रोपराइटर रामनवल कुशवाहा ने बताया कि श्री ज्‍योतिषी माता का मंदिर बहुत ही प्राचीन है, इस मंदिर की स्‍थापना 75 साल पहले हमारे पुर्वजो ने देवी माता के आदेश पर किया था, इस मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना किया जाता है। नवरात्र के समय क्षेत्र के श्रद्धालु विधि-विधान से पूजा-पाठ करते है, मान्‍यता है कि इस मंदिर में जो मन्‍नते मांगी जाती है उसे देवी माता जरूर पूरा करती है। स्‍थापना समारोह में स्‍वामी अड़गड़ानंद के शिष्‍य नारद महाराज जी, मुम्‍बई से धमेंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष वाराणसी पूनम मौर्या, व्‍यवसायी वशिष्‍ठ यादव, छावनी लाइन के ग्राम प्रधान उमाशंकर कुशवाहा, डॉ. आरएस कुशवाहा, डॉ. आरएन मौर्या आदि लोग उपस्थित थे। श्रद्धालुओ को मुम्‍बई से आये कॉमेडियन राजन श्रीवास्‍तव ने खुब हंसाकर मनोरंजन कराया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …