गाजीपुर। सीएम योगी के भयमुक्त समाज की स्थापना के कार्य से प्रभावित होकर सोमवार को नगर पालिका गाजीपुर के चुनाव में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गाजीपुर ने भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सरिता अग्रवाल को समर्थन दिया है। पत्रकार वार्ता में समर्थन की घोषणा करते हुए उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अबू फकर खां ने बताया कि व्यापारियो के चुनाव लड़ने पर हमारा संगठन उनको समर्थन देता है, पिछले विधानसभा चुनाव में व्यापारी नेता को समर्थन दिया था अब नगर पालिका गाजीपुर के चुनाव में व्यापारी विनोद अग्रवाल की पत्नी सरिता अग्रवाल प्रत्याशी भाजपा को समर्थन दे रहा है। नगर के सभी व्यापारी मिलकर भाजपा के प्रत्याशी सरिता अग्रवाल को भारी बहुमत से जीतायेगें। उन्होने बताया कि हमारा संगठन भाजपा प्रत्याशी का सड़क पर उतरकर प्रचार भी करेगा। अबू फकर खां ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछली सरकारो में जो व्यापारियो की हत्या कर लूट होती थी उसको हम भूले नही है, योगी जी के नेतृत्व में जो भयमुक्त उत्तर प्रदेश हुआ है आज सभी व्यापारी अपना अमन चैन से व्यवसाय कर रहें है। ग्लोबल इंन्वेंर्स्टस समिट के माध्यम से गाजीपुर में साढे तीन हजार करोड़ का एमओयू का एग्रीमेंट हुआ है, वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट, व्यापारी दुर्घटना योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि कार्यो से प्रभावित होकर हम लोग भाजपा का समर्थन कर रहें है। प्रेस कांफ्रेस को पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने नगर में सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है, स्वकर आधा कर अपना वादा पूरा किया है, बिना भेदभाव 25 वार्डो में विकास कार्य कराया है, कोतवाली से आमघाट, और महुआबाग से ददरीघाट का रास्ता खुलवाकर नागरिको को जाम से मुक्ति दिलवाई है। इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री श्री प्रकाश केशरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिंस अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष सुधीर केशरी, युवा जिला मंत्री पप्पू गाजी, नगर अध्यक्ष सुप्रोतिम बागची, नगर महामंत्री आकाशदीप, नगर कोषाध्यक्ष अब्दुल फैजान आदि लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी से प्रभावित होकर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल गाजीपुर ने भाजपा प्रत्याशी सरिता अग्रवाल को दिया समर्थन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …