गाजीपुर। सत्यदेव इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (पॉलिटेक्निक) के तत्वावधान में दो दिवसीय “कैम्पस प्लेसमेंट” कार्यक्रम 26 व 27 अप्रैल को संपन्न हुआ। जिसमे लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। औरंगाबाद से आई ‘धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एच.आर टीम के सदस्य अभिनव ने साक्षात्कार लिया, जिसमे पॉलिटेक्निक से 39 व आई.टी.आई. से 11 प्रतिभागी चयनीत हुए। इस अवसर पर संस्था के प्रबन्ध निदेशक डॉ० सानन्द सिंह ने कहा कि संस्था इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर चलाकर युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करती रहेगी।
