Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लाडो ब्‍यूटी पार्लर के तत्‍वावधान में हुआ ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

लाडो ब्‍यूटी पार्लर के तत्‍वावधान में हुआ ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर। लाडो ब्यूटी पार्लर की संचालक बबीता सिंह जी के द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्यूटी सेमिनार तथा ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन श्याम होटल, लंका में किया गया, कार्यक्रम में समस्त जनपद से आये प्रतिभागियों  ने हिस्सा लिया जिसमें महिलाएं और लड़कियां दोनों शामिल रहीं।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बनारस की फ़ैसन तथा ब्यूटी एक्सपर्ट दीपा बरनवाल अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित रही। कार्यक्रम फैशन शो, रैंप वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया1 इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिका, द्वितीय मुस्कान और तृतीय स्थान सुषमा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की संयोजिका बबीता सिंह ने मेकअप और इयर लूपिंग से सम्बंधित जानकारी प्रदान की तथा साथ ही स्किन से संबंधित टिप्स भी प्रदान किये।  उन्होंने ब्यूटिशियन कोर्स और ब्यूटी पार्लर के माध्यम से रोजगार के सृजन हेतु लोगों को प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम में समस्त जनपद के बड़े तथा छोटे ब्यूटी पार्लर के लोग अपने टीम के साथ शामिल रहे तथा उचित सहयोग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फैशन के क्षेत्र में लोगों को अवगत कराना और उसके द्वारा रोजगार का सृजन करना था। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन बबीता सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर सपाईयो ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता …