गाजीपुर। हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा मे देवकली ब्लाक के सम्मनपुर नेवादा ग्राम की रहने वाली खुशी जायसवाल पुत्री बालेश्वर जायसवाल ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद मे प्रथम तथा प्रदेश की मेरिट मे छठां स्थान प्राप्त कर देवकली ब्लाक सहित पूरे जनपद का नाम प्रदेश मे रोशन किया हॆ।पिता बालेश्वर जायसवाल सॆदपुर मे एक दुकान पर नॊकरी करके किसी तरह परिवार का गुजर बसर करते हॆ।खुशी हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली की छात्रा हॆ तथा छोटी बहन अंजली जायसवाल भी इसी कालेज मे कक्षा 9 की छात्र हॆ।सफलता का अपने पिता बालेश्वर व माता प्रतिभा जायसवाल को देते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे प्रोफेसर बनने की हॆ। खुशी की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० दिनेश कुमार श्रीवास्तव,प्रबंधक डा० राजॆन्द्र प्रताप सिंह,ब्यवस्थापक राजेश सिंह यादव,एच एस इण्टर कालेज सोन्हुली के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह यादव,पूर्व एम एल सी विजय यादव ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया हॆ।
Home / ग़ाज़ीपुर / हनुमान इंटर कालेज देवकली की छात्रा खुशी जायसवाल ने हाईस्कूल में जिले में किया टॉप, प्रदेश में छठंवा स्थान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …