Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करें चुनाव लड़ रहें प्रत्यालशी- डीएम

निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करें चुनाव लड़ रहें प्रत्यालशी- डीएम

गाजीपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने आज नगर पालिका दिलदारनगर में  लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक ली। बैठक में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जितने भी प्रत्याशी चुनाव में लड़ रहे है वे निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के  अनुरूप ही कार्य करेगे और धन का खर्च एक दिन में जितनी लिमिट है उतना ही खर्च करेगे उससे ज्यादा खर्च नही करेगे, न ही अगले दिन खर्च किया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त नगर पालिका एवं पंचायत एवं जनपद वासियों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना नही देगे ऐसी स्थिति में गलत सूचना फैलाने एवं देने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि कोई भी शिकायत दर्ज कराता है या फोन के माध्यम से सूचना देता है तो तत्काल मौके पर पहुचकर निस्तारण करायी जाय। किसी भी प्रकार की समस्या पर कन्ट्रोल रूम -0548-2221303, 2226100 एवं मोबाईल नम्बर-9555050448 तत्काल सूचना प्राप्त करा सकते है।  उसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका दिलदारनगर में रूट मार्च कर आमजनमान से मुलाकात की और उनसे चुनाव का हाल जाना और पूछा की चुनाव में किसी प्रकार की गड़बडी तो नही हो रही है तो इसपर आमजन ने संतोष जनक बताया। साथ ही उन्होने वोटरो से अपील किया कि 04 मई 2023 को प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा वोटर अपने सुविधानुसार किसी भी समय निर्धारित अवधि के अन्दर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सेवराई, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानियॉ/पुलिस विभाग के बल एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …