Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती

हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती

गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के ककरही में भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी।वहीं गोष्ठी में उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।भारतीय ब्राह्मण समिति गाज़ीपुर के तत्वाधान में ककरही निवासी राजकुमार पांडेय व उत्तराखंड के सब रजिस्टार संदीप कुमार तिवारी व चंदौली जिले के चकिया की तहसीलदार डॉ वंदना तिवारी के नेतृत्व में भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पअर्पित किया गया।सब रजिस्टार संदीप कुमार तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा ईमानदारी पर चलने को प्रेरित किया। वही तहसीलदार वंदना तिवारी ने कहा कि उनके आदर्शो को जीवन में उतारकर ही तरक्की की जा सकती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें धर्मेंद्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भगवान परशुराम के सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प कराया।भगवान विष्णु के छठवे अवतारों में से एक ऋषि परशुराम जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान भगवान परशुराम के मंदिर पर यज्ञ कर संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मौके पर गिरीश पांडेय, वरुण मिश्रा, दयाशंकर पांडेय, हिमांशु पांडेय, अंकित मिश्रा, पवन पांडेय, सत्यम पांडेय, राजेश पांडेय आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने …