गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के चुनाव में नाम वापसी के अंतिम समय में निर्दल प्रत्याशी शरीफ राईनी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इस संदर्भ में निर्दल प्रत्याशी शरीफ राईनी ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि 25 वर्षो से चला आ रहा नगर पालिका परिषद में भाजपा के वर्चस्व और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हमने पर्चा वापस लिया है। वर्तमान समय को देखते हुए साम्प्रदायिक तत्वो से लड़ने के लिए हमने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। ज्ञातव्य है कि शरीफ राईनी बिगत तीन बार से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहें थे, लेकिन उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा। इस बार बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है इसके बाद शरीफ राईनी ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था। समाजवादी पार्टी के रणनीतिकारो ने विधायक जैकिशन साहू के नेतृत्व में आमीर अली, डॉ. समीर सिंह ने निर्दल प्रत्याशी शरीफ राइ्रनी से सम्पर्क कर नगर पालिका में बदलाव के मुद्दे पर समर्थन मांगा, जिसपर शरीफ राईनी ने उनके बात पर सहमति देते हुए आज पर्चा वापस ले लिया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …