गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि वर्तमान समय में तेज धूप और बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम के आदेश पर कक्षा-1 से लेकर 8 तक समस्त परिषदीय, साहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालय 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बंद रहेंगे। शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर प्रशासनिक कार्य करेंगे।
