गाजीपुर। तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष, सभासद के कुल 167 उम्मीदवारो ने पर्चा दाखिला किया। नगर पालिका गाजीपुर अध्यक्ष पद के लिए छह व सभासद के लिए 32, नगर पालिका जमानियां अध्यक्ष पद के लिए पांच, सभासद के लिए 33, नगर पालिका मुहम्मदाबाद के लिए अध्यक्ष पद के लिए एक, सभासद के लिए 29, नगर पंचायत सैदपुर के अध्यक्ष पद के लिए तीन, सभासद के लिए 19, नगर पंचायत सादात अध्यक्ष पद के लिए एक, सभासद के लिए 8, नगर पंचायत बहादुरगंज अध्यक्ष पद के लिए एक, सभासद के लिए 13, नगर पंचायत जंगीपुर अध्यक्ष पद के लिए छह, सभासद के लिए 15, नगर पंचायत दिलदारनगर अध्यक्ष पद के लिए चार और सभासद पद के लिए 10 प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
