गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने हेतु तहसील मुख्यालय तथा नामांकन कक्षों का निरीक्षण की नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर सभी राजनीतिक दलों में घमासान मचा रहा है। रहमतुल्ला उर्फ बाबू भाई को बसपा प्रत्याशी घोषित किया। जिसके बाद बसपा के प्रत्याशी सबसे पहले बाबा साहेब डा, भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद रविवार को अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। बता दें कि नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के शेष एक दिन बचा है। बहन मायावती ने जहां रहमतूला पर मुहर लगाया। वही समाजवादी पार्टी से बीना यादव को प्रत्याशी के रूप में घोषणा हुई। समाजवादी पार्टी से बीना यादव अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया, वही कांग्रेस पार्टी से गायत्री गुप्ता अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। साथ ही निर्दल के रूप में रूप प्रत्याशी ओंकार नाथ यादव, खालिद खान भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन की। भाजपा ने जयप्रकाश गुप्ता प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी से यादव समाज से बीना यादव हरपुर को प्रत्याशी बनाया। इस अवसर पर विनोद बागड़ी, वरिष्ठ बसपा नेता धनंजय मौर्य के साथ, मेराज हसन, मोहम्मद शब्बीर अहमद, मोहम्मद सरफराज अंसारी, मोहम्मद शमीम राइन, इकबाल राइन, मेराज खान, एजाज राइन, अमीर राइन, मास्टर जमील खान, हशमत खान उर्फ राजू, अकील अंसारी, दिनेश जालान, वकील राइन, सद्दाम राइन, मुख्तार राइन, महताब राइन, अनिल कुमार, राजू राइन, व्यासमूनी राम, सेराज खान,मोहम्मद आजाद, मोहम्मद शब्बीर, अमरेंद्र भारती, लक्ष्मण राम, रामायण राम, गणेश राम, उस्मान राइन, मुख्तार राइन, फिरोज राइन, सेराज राइन, इस्माइल राइन आदि सहित काफी संख्या में बसपा समर्थक व बसपा बीवीएफ जवान और महिलाएं भी तहसील मुख्यालय के सामने सड़क पर मौजूद रहे।
