Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कर्मवीर सत्‍यदेव सिंह की जयंती पर 108 ब्राह्मणों का पांव पखारेंगे डा. आनंद व डा. सानंद

कर्मवीर सत्‍यदेव सिंह की जयंती पर 108 ब्राह्मणों का पांव पखारेंगे डा. आनंद व डा. सानंद

गाजीपुर। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के संस्‍थापक प्रसिद्ध समाजसेवी शिक्षाविद् कर्मवीर सत्‍यदेव सिंह की 94वीं जयंती 22 अप्रैल को उनके पुत्र डा. आनंद सिंह व डा. सानंद सिंह 108 ब्राह्मणों के पांव पखार कर श्री रामचरित मानस देकर सम्‍मान करेंगे। इस संदर्भ में सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि सनातन धर्म का ध्‍वजा धर्म ब्राह्मण और रामचरित मानस है। वर्तमान राजनीतिक परिवेश में सनातन धर्म के ध्‍वजा ब्राह्मण और श्री रामचरित मानस पर कुछ राजनीतिक दल के लोग अनरगल आरोप लगाकर समाज को भ्रमित करना चाहते हैं। अपने निजी स्‍वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक दल के नेता लगातार ब्राह्मण और श्री रामचरित मानस को अपमानित कर रहे हैं। जिससे समाज में कटुता फैल रहा है। इस कटुता को समाप्‍त करने के लिए सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है कि पूज्‍य पिताजी कर्मवीर सत्‍यदेव सिंह की 94वीं जयंती पर डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्‍यात्‍मपुरम् ब्‍लाक बाराचवर के प्रांगण में ब्राह्मण सम्‍मान समारोह 22 अप्रैल को आयोजित किया गया है। जिसमे जनपद के सम्‍मानित ब्राह्मणों का पांव पखार कर अंग वस्‍त्र एवं श्री रामचरित मानस को प्रदान कर उन्‍हे सम्‍मानित किया जायेगा जिससे कि समाज में संदेश जाये कि सनातन धर्म के ध्‍वजा वाहक ब्राह्मण और रामचरित मानस का आज भी समाज में प्रथम सम्‍मान है। जिन्‍होने समाज को सही रास्‍ते पर ले चलने के लिए ज्‍योति दिखायी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ आयो‍जित किया गया बाल मेला

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में  भारत के …