गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सरैला गांव में दीवार गिरने से दीवाल के अंदर दबने से घटनास्थल पर दो बच्चों की मौत तथा दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद खड़ी जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर शव रखकर परिजन कार्रवाई की मांग कर रहें है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सरैला गांव में अमजद खान अपने मकान के सटे चहारदीवारी के अंदर जेसीबी द्वारा मिट्टी भरवा रहे थे और कार्य चल रहा था। और मिट्टी का दबाव चहारदीवारी पर पड़ने से दीवाल अचानक भरभराकर गिर गई।चहारदीवारी के बाहर गांव के बच्चे खेल रहे थे और दीवाल के गिरने से मलबे में दब गए।इसके बाद जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया यह देख लोगो ने दीवाल के गिरे मलबे अंदर दबे बच्चों को निकालने के लिए गांव के लोग दौड़ पड़े दीवाल में दबे 4 बच्चों को बाहर निकाला गया जिसमें अमर उर्फ लालू 7 वर्ष पुत्र झिल्लु बिंद ,प्रदीप 8 वर्ष पुत्र रणजीत बिंद निवासी सरैला की मौके पर मौत हो गई थी। तथा पंकज 6 वर्ष,पवन 10 वर्ष पुत्रगण रामशीष बिंद निवासी सरैला को निकाला गया जो गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद अस्पताल लेकर चले गए जहां वाराणसी रेफर कर दिया गया। इधर गुस्साए लोग जेसीबी को इट पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया ।इसी बीच इसकी जानकारी पुलिस को होते हैं भारी फोर्स के साथ सरैला गांव पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत कराने में जुटी रही । मृतक बच्चों का शव लेने में जुटे पुलिस घंटो परेशान रही।लेकिन परिजन शव देने से इनकार करते हुए मुआवजे की मांग पर अड़े हुए है।घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद, नायब तहसीलदार विपीन चौरसिया, तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बलवंत मौके पहुंच गये है, सामाचार लिखे जाने तक अधिकारी ग्रामीणो से वार्ता कर उन्हे समझाने में लगें है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …