Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर निकाय चुनाव: नामांकन के दूसरे दिन 345 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री, एक भी पर्चा नही हुआ दाखिल

गाजीपुर निकाय चुनाव: नामांकन के दूसरे दिन 345 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री, एक भी पर्चा नही हुआ दाखिल

गाजीपुर। तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 345 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। नगर पालिका गाजीपुर में कुल 62 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें अध्‍यक्ष पद के लिए 8, सभासद के लिए 54, नगर पालिका मुहम्‍मदाबाद के कुल 53 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें अध्‍यक्ष पद के लिए 9, सभासद के लिए 44, नगर पालिका जमानियां के कुल 65 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें अध्‍यक्ष पद के लिए 11 और सभासद के लिए 54, नगर पंचायत सैदपुर में कुल 23 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें अध्‍यक्ष के लिए 5 और सभासद के लिए 18, नगर पंचायत बहादुरगंज में कुल 43 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें अध्‍यक्ष के लिए 12 और सभासद के लिए 31, नगर पंचायत जंगीपुर में केवल सभासद पद के लिए 26 नामांकन पत्र खरीदे गये। नगर पंचायत सादात में कुल 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें अध्‍यक्ष पद के लिए 6 और सभासद के लिए 22, नगर पंचायत दिलदारनगर में कुल 45 नामांकन पत्रो की बिक्री हुई जिसमें अध्‍यक्ष पद के लि 54 और सभासद के लिए 31 नामांकन पत्र खरीदे गये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर में धूमधाम के साथ आयो‍जित किया गया बाल मेला

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में  भारत के …