Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बुआ के घर घूमने गए बालक की भूसा में दबकर मौत

गाजीपुर: बुआ के घर घूमने गए बालक की भूसा में दबकर मौत

जंगीपुर। बुआ के घर घूमने गए बालक की भूसा में दबने से मौत हो गई! जहा वो काल के गाल में समा गया!रिश्तेदार इसकी सूचना मृतक के परिजन को दिए बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे! सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! जंगीपुर थाना क्षेत्र के रजईपुर (शेखपुर) गांव निवासी गौतम राम का पांच वर्षीय पुत्र छोटू राम बुधवार के दिन मरदह अपनी बुआ के यहां घूमने गया था! बुधवार की दोपहर में घर में भूसा ढुलाई का काम हो रहा था! छोटू अपने हम उम्र के बच्चो के साथ खेल रहा था तभी अचानक भूसे के अंदर जाने से भूसे में दब गया! साथ खेल रहे बच्चे छोटू को ढूढने लगे बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया परिजन भी छोटू की तलाश में जुट गए! काफी खोजबीन के बाद छोटू छोटू का शव भूसे के अंदर मिला! रिश्तेदारों ने इसकी सूचना जंगीपुर छोटू के परिजनों को दिया सूचना मिलते ही मृतक की मां संगीता व पिता गौतम राम दहाड़े मारकर रोने लगे! सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए! मौके पर पहुंची मरदह थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में 16 अप्रैल से भरे जायेंगें ऑनलाइन प्रवेश फार्म

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा …