Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीसीएस अधिकारी बनने के बाद विपिन यादव का गृह जनपद गाजीपुर में हुआ जोरदार स्‍वागत

पीसीएस अधिकारी बनने के बाद विपिन यादव का गृह जनपद गाजीपुर में हुआ जोरदार स्‍वागत

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज बाजार के बन्तरा हाइवे पर बुधवार को विपिन कुमार यादव को  पीसीएस अधिकारी बनने के बाद अपने गृह जनपद गाजीपुर में प्रथम आगमन पर  जोरदार स्वागत किया गया। करंडा विकास खंड के बक्सां गांव निवासी स्व. फौजदारी यादव के सुपौत्र विपिन कुमार यादव का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में पीसीएस अधिकारी के पद पर हुआ है। विपिन ने अपनी इस सफलता से जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आर्मी में सूबेदार सिरबल सिंह यादव एवं सुनीता यादव के सुपुत्र विपिन कुमार यादव शुरू से ही मेधावी रहे। इनकी स्कूल की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ से हुई। स्कूली शिक्षा से ही इन्होंने हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्होंने बीटेक की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से ली। बीटेक करने के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों से भी नौकरी का ऑफर आया लेकिन शुरू से ही इनकी रूचि प्रशासनिक अधिकारी बनने की थी। इन्होंने प्रथम प्रयास में ही लोक सेवा आयोग में सफलता प्राप्त कर अपने सपने को सच किया। अपने गृह जनपद के आगमन पर स्वागत में नंदगंज में प्रथम आगमन पर संदीप यादव युवा नेता और सदर विधायक जै किशुन साहू बक्सा ग्राम प्रधान मोती सिंह सैकड़ो की संख्या में युवा समाज ने भव्य तरीके से स्वागत किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …