गाजीपुर। सिविल बार संघ व सेन्ट्रल बार संघ की एक संयुक्त बैठक सिविल बार संघ भवन पर आहुत कर प्रस्ताव पास कर अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। ज्ञात हो की कानपुर के अधिवक्ता संघ द्वारा पूरे प्रदेश में पत्र भेज कर सभी संघों के अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने को एकजुट हो कर संघर्ष करने का अनुरोध किया था । कानपुर के पत्र को संज्ञान को लेते हुए सिविल बार संघ और सेंट्रल बार संघ में एकजुट हो कर प्रस्ताव पास किया। पत्र में कहा गया की कानपुर के जिला जज संदीप जैन के आचरण एवं व्यवहार तथा अधिवक्ताओं के प्रति अमर्यादित भाषा शैली एवं विधि विरुद्ध तरीके से न्यायिक सिद्धान्तो के विपरीत जानबूझ कर आदेश पारित किये जाने एवं अष्टाचार के कारण कानपुर के अधिवक्ता अत्यन्त ही क्षुब्ध एवं आक्रोश से भरे होने के कारण अधिवक्ताओ की भावनाओ को दृष्टिगत रखते हुए कानपुर बार एसोसिएशन एवं दि, लायर्स एसोसिएशन द्वारा जिला जज से मिलकर, पत्राचार करके तथा उनके कृत्यो से अवगत कराने के लिये मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय प्रयागराज, मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ इण्डिया एवं अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ उ०प्र० को पत्राचार किया गया तथा किन्तु जिला जज द्वारा अपने आचरण एवं व्यवहार में किसी भी प्रकार का परिवर्तन अथवा सुधार नहीं किया गया। इस कारण कानपुर बार एसोसिएशन एवं दि, लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त निर्णयानुसार विगत दिनांक 15.03.2023 से कानपुर के अधिवक्तागणो द्वारा जिला जज के न्यायालय का बहिष्कार प्रारम्भ किया गया तथा उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय से माँग की गयी कि ऐसे अमर्यादित आचरण एवं हठधर्मी जिला जज को कानपुर जनपद से स्थानान्तरित किया जाये तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायें। किन्तु कोई भी सकारात्मक निर्णय एवं आदेश प्राप्त नहीं हुआ। जिस कारण दिनांक 24.03.2023 को दोनों संस्थाओं की संयुक्त रूप से आम सभा बुलाकर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक कानपुर के जिला जज का स्थानान्तरण कानपुर जनपद से नही किया जायेगा तब तक कानपुर के समस्त अधिवक्तागण सम्पूर्ण न्यायिक प्रशासनिक कार्यों से विरत रहेगें। तदनुसार दिनांक 25.03.2023 से कानपुर के समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रह कर न्यायालय परिसर में समाये करके, मानव श्रृंखला बनाकर अधिवक्ता यात्रा बनाकर विभिन्न तरीको से अपने आन्दोलन को गति प्रदान कर जागरुकता ला रहे है। उपरोक्त आन्दोलन के क्रम मे दिनांक 03.04.2023 को संयुक्त आम सभा द्वारा प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघो के अध्यक्ष एवं महामंत्रीगणों का एक प्रादेशिक सम्मेलन आगामी दिनांक 12 व 13 अप्रैल 2023 को कानपुर बार एसोसिएशन के प्रांगण में आहूत किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमे आग्रह करते है कि आगामी दिनांक 12 व 13 अप्रैल को अपने जिले में अधिवक्ताओ के न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लेकर हमारे इस आन्दोलन में सहभागिता करके अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे। इसी को संज्ञान लेते हुए कानपुर के प्रकरण में जो अधिवक्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, के विरोध में उक्त बार संघ द्वारा घोर निन्दा किया जा रहा है तथा कानपुर बार संघों के साथ सिविल बार संघ गाजीपुर और सेन्ट्रल बार संघ गाजीपुर संयुक्त रूप से आज दिनांक 12-04-2023 को पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए कानपुर के आन्दोलनरत अधिवक्ताओं के समर्थन में हम सहयोगी है। नगर पालिका चुनाव के चलते अवरुद्ध आवागमन को अधिवक्ता व वादकारियों के असुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से अनुरोध है कि आवागमन अवरोध न हो इसका विशेष ध्यान दें। साथ ही अधिवक्ता देवी प्रसाद राय के प्रकरण में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर द्वारा मनमानी व अनैतिक कृत्य तथा न्यायालय के आदेश के विरूद्ध मौके पर जाकर अपने प्रभाव का प्रयोग कर अवैध निर्माण कराने की निन्दा की जाती है साथ ही प्रकरण की जांच कराकर थानाध्यक्ष दुल्लहपुर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जाना चाहिए । बैठक में प्रमुख रूप सेबैठक में प्रमुख रूप से श्रीश कुमार राय , धीरेंद्र नाथ सिंह , राजेश राय, सुरेश सिंह गंगेश्वर शरण श्रीवास्तव , चंद्रबली राय , वीरेंद्र पांडेय , रघुपति यादव , राजेंद्र विक्रम सिंह , ओमप्रकाश गुप्ता , अशोक भारती , राजकुमार जायसवाल पंकज श्रीवास्तव, राकेश कुमार , सिद्ध नाथ राय , ओमप्रकाश गुप्ता ,बृजकिशोर यादव , नटनागर, लियाकत अली सुरेंद्र नाथ पांडेय ,कमलेश कुशवाहा, संजीव कुशवाहा, गोविंद राम , दीपक कुमार पांडेय अनिल कुमार , आलोक कुमार , अजय कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय और संचालन कोषाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा ने किया!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …