Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: देवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, विधवा भाभी की भरी मांग

गाजीपुर: देवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, विधवा भाभी की भरी मांग

गाजीपुर। कुछ वर्ष पहले हुई पति के मृत्यु के बाद अपने पांच वर्ष बच्चे के साथ अकेले रह रही महिला के साथ उसके देवर ने सोमवार के दिन सदर कोतवाली के मन्दिर में पुलिस सहित समाज के लोगो के समक्ष मांग में सिंदूर भर एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर अपना लिया! क्षेत्र में  इस खबर की चर्चा पुरे दिन होती रही!जंगीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9आजाद नगर निवासी साधु विश्वकर्मा की बेटी मौसमी विश्वकर्मा की शादी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंधऊ गांव निवासी त्रिलोकी विश्वकर्मा से 2015में शादी हुई थी दोनो से एक बेटा हुआ लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था एक साल पूर्व बिजली की जद में आने से त्रिलोकी की मौत हो गई मौसमी का हसता खेलता परिवार गम में बदल गया! जैसे तैसे मौसमी ने अपने ससुराल में ही अपने बच्चे के साथ जीवन यापन करती थी! लेकिन मानवता का परिचय देते हुए मौसमी के छोटे देवर जगरनाथ विश्वकर्मा उर्फ जग्गू ने अपनी भाभी की मर्जी सहित परिजनों की मौजूदगी में सोमवार के दिन सदर कोतवाली में जाकर सदर कोतवाल तेज बहादुर सिंह सहित पीजीसी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमरजीत यादव रामप्रताप सिंह, के समक्ष कोतवाली में बने मन्दिर में दोनो ने एक दूसरे को माला पहनाया वही जगरनाथ ने मौसमी के मांग में सिन्दूर भर कर मौसमी को अपना लिया! कोतवाली में हुई इस शादी की चर्चा पूरे दिन नगर क्षेत्र में होती रही!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …