Breaking News
Home / खेल / गाजीपुर डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्‍वावधान में अंडर 19 ट्रायल संपन्न, पहले चरण में 60 खिलाडियों का हुआ चयन

गाजीपुर डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्‍वावधान में अंडर 19 ट्रायल संपन्न, पहले चरण में 60 खिलाडियों का हुआ चयन

गाजीपुर। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंडर 19तथा अंडर 16 का ट्रायल शुरू हो गया है | ट्रायल के पहले दिन ट्रायल नेहरु स्टेडियम, गोराबाज़ार, गाजीपुर में जनपद गाजीपुर एवं बलिया के अंडर 19 वर्ग के महिला और पुरुषों का ट्रायल सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकान्त कनौजिया ने बतौर चयनकर्ता सभी खिलाडियों का ट्रायल लिया | सम्पूर्ण ट्रायल के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ी के खेल कौशल की बारीकियों का आंकलन करते हुए बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मंडल के खिलाडियों के प्रतिभा में अत्यधिक सुधार हुआ | यहाँ प्रतिभाशाली खिलाडियों की कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्यों की मंशा के अनुरूप सभी खिलाडियों को पर्याप्त अवसर दिया गया। इसी क्रम में पहले चरण में गाजीपुर में अधिक बच्चे होने के कारण 60 खिलाडियों का चयन किया गया, जिन्हें अलग-अलग चार टीम में बांटकर कल दिनांक 11/04/2023 को मैच खिलाया जायेगा। चयनित खिलाडियों की सूची चेस्ट नंबर सहित निम्नलिखित है :-

गाजीपुर टीम ब्लू : संदीप निषाद (10), सुधांशु राय (136), राहुल कुमार (88), प्रदुम्न यादव (134), अमृत सिंह (35), सक्षम यादव (59), शुभम यादव (43), प्रीत राय (116), सचिन (6), सर्वेश अंसारी (64) विवेक यादव (3), अनुकूल सिंह (15) शक्ति सिंह (139), आकाश पासवान (130) तथा दिव्यांशु पाण्डेय (135) |

गाजीपुर टीम रेड : अखिल यादव (69), रघुराज प्रताप सिंह (80), अमन प्रकाश (117), अश्वनी कुमार (65)आयुष्मान सिंह (89), अंतु यादव (26), रचित यादव  (27), विकास यादव (102), विशाल यादव (46), रवि शंकर सिंह (53), अमृतेश नंदन (110)), शैलेश कुमार यादव (40), राधेश्याम यादव (45), अदनान खान (74) तथा सैम मौर्या (22) |

गाजीपुर टीम ऑरेंज : सम्यक राय (122), आयुष यादव (23), चन्दन यादव (61), विनीत चौहान (25), परम सिंह चौहान (137), अभिनव सिंह (57), अर्जुन सिंह (90), सिद्धांत सिंह (138) रितुल राज सिंह (58), हिमांशु गुप्ता (11), शिवम् मौर्या (2), विनीत कुमार सिंह (30), नीरज पटेल (38), मो० वरिश खान (48) तथा अभिषेक कुशवाहा (109) |

गाजीपुर टीम ग्रीन : अम्बुज यादव (75), मयंक जयसवाल (51), शुभम कुमार बिन्द (140), रामनिवास राजभर (144), पियूष सिंह (92), सौरभ कुमार यादव (62), आयुष यादव (132), कृष्णा यादव (66), विशाल यादव (103), उत्सव यादव (141), धनञ्जय यादव (87), अभिषेक यादव (42), जयहिंद कुमार (68), विष्णुकांत उपाध्याय (41) तथा मो०अम्मार (20)।

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि सभी खिलाड़ी कल 11 अप्रैल 2023 को प्रातः 07:00 बजे नेहरु स्टेडियम के मैदान पर अपने -अपने चेस्ट नंबर तथा किट के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें | कल पहले पाली का मैच टीम रेड तथा ऑरेंज के बीच खेला जायेगा तथा दूसरी पाली में टीम ब्लू और ग्रीन के बीच मैच कराया जायेगा। मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन जनपद की टीम के लिए किया जायेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूरे प्रदेश के साथ-साथ पूर्वांचल के खिलाड़ियों के विकास के लिए वचनबद्ध है| इस अवसर पर अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ यू०सी० राय, डॉ० प्रकाश चन्द्र राय, आयोजन समिति के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, संजय यादव, बरुन कुमार अग्रवाल, ज्ञान शील, मो० आरिफ, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, शहंशाह खान, स्मृति राय, संतोष पाठक सहित अन्य पदाधिकारी व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पालिटेक्निक में प्रवेश के लिए सत्यदेव इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी में शुभारंभ हुआ निशुल्क काउंसलिंग सेंटर

ग़ाज़ीपुर। जनपद में स्थित प्रतिष्ठित संस्थान सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रबन्ध निदेशक डॉ सानन्द …