Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धारानगर मुहम्‍मदाबाद में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

धारानगर मुहम्‍मदाबाद में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

गाजीपुर। चैत्र माह के रामनवमी के उपलक्ष में धारा नगर मुहम्मदाबाद में रविवार को सायं काल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन किया गया।‌ पथ संचलन का शुभारंभ तहसील मुख्यालय पर स्थित शंकर कोल्ड स्टोरेज परिसर से प्रारंभ होकर तहसील तिराहा होते हुए यूसुफपुर बाजार विट्ठल चोर महानी फाटक यूसुफपुर गंज नवापुरा मोड़ पावर हाउस इलाहाबाद बैंक रोड होते हुए पुनः आकर प्रारंभ कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुआ। आरएसएस कार्यकर्ता अपने पूर्ण गणवेश में ध्वज एवं कंधे पर लाठी लिए कतार बद्ध तरीके से पूरे नगर का भ्रमण किया। वही इस कार्यक्रम को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की टीम लगी रहे। आर एस एस के इसपथ संचलन जिला संचालक जयप्रकाश विभाग प्रचारक ओम प्रकाश खंड कारवां सुधांशु राय नगर संचालक राजेंद्र, खंड कारवां अमन , नगर प्रचारक योगेश चन्द्र, खंड संचालक जयप्रकाश , वीरेंद्र राय, रामजी गिरी, पीयूष राय सतीश चंद्र शशांक राय के अलावा प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी एसएसआई राजीव त्रिपाठी के सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर गाजीपुर के व्‍यापारी हुए सम्‍मानित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर …