गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर ) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए गाजीपुर मंडल के सभी फॉर्मेट (अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-24 तथा ओपन) के खिलाड़ियों के पंजीकरण 19 फरवरी 2023 से चल रहे पंजीकरण की अंतिम तिथि त्योहारों व अवकाश को देखते हुए अब 02 अप्रैल 2023 कर दी गयी है | उन्होंने मंडल के सभी खिलाडियों से अपील की गयी कि विस्तृत की गयी तिथि का लाभ उठाते हुए नियत तिथि 02 अप्रैल 2023 तक शाम 05:00 बजे तक वर्ष 2023-24 के लिए अधिकृत अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा लें | खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से संबद्ध सभी जनपदों में पंजीकरण आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया है | खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर) के गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर (सम्पर्क – रंजन सिंह – 7839349331 / नरेन्द्र प्रजापति – 8112529953 से समय प्रातः ठीक 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य) से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना पंजीकरण यथा शीघ्र करा लें | उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति प्राप्त कर शीघ्र ही अंडर -19 तथा अंडर -16 श्रेणी के ट्रायल की तिथि की घोषणा कर ट्रायल परीक्षण भी आरंभ कर दिया जायेगा |
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …