गाजीपुर। “होनहार बिरवा के होत चिकने पात” नामक सूक्ति सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गांधीपुरम,बोरशिया गाजीपुर के विद्यार्थियों पर सटीक सत्य साबित होती है I वैसे तो विद्यालय अपनी बाल्यकाल से गुजर रहा है और अपना पहला सत्र 2022 -23 पूर्ण किया हैI इतने कम समय में ही यहां के बच्चे पढ़ाई में, स्पोर्ट्स में, ताइक्वांडो में, खेल में या कोई जनपद स्तर की शैक्षिक प्रतियोगिता हो सब में अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं I हाल ही में उत्तर प्रदेश यूथ गेम्स एसोसिएशन द्वारा ‘स्टेट चैंपियनशिप 2023’ का आयोजन ऊंचाहार रायबरेली उत्तर प्रदेश में किया गया था जिसमें सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के चार विद्यार्थी सोनू कुमार यादव कक्षा -7, प्रिंस कुमार यादव कक्षा -7, समी कुमार कक्षा -7, एवं कंदर्प तिवारी कक्षा- 10 से इस राज्य स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किए I यह प्रतियोगिता 26 मार्च रविवार को आयोजित हुई थी I विद्यालय परिवार एवं प्रबंधन विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्षित है और उसी क्रम में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह जी ने इन विजेता प्रतिभागियों एवं उनके ट्रेनर शेषनाथ यादव को माला पहना कर तथा उनका मुंह मीठा करा कर भव्य स्वागत किए । यह चारों ताइक्वांडो विजेता हरियाणा में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं जो जिला गाजीपुर के लिए भी गर्व का विषय है। प्रोफेसर सानंद सिंह जी ने इन प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए अग्रिम प्रतियोगिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में दुनिया के किसी कोने में अगर कोई मेडल बना है तो भविष्य में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में जरूर आएगा । इस मौके पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जी सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी जी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी जी, उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार ,अक्षय उपाध्याय, अवनीश कुमार राय, आशुतोष दुबे, प्रकाश सिंह, श्रेया राय, श्रेया सिंह, जानकी गुप्ता, रितंभरा, श्वेता पांडे, विष्णु शर्मा, विशेश्वर तिवारी ,अजीत सिंह, लोविकाली, सिलविया ,अजय लिंबू एवं समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण तथा विद्यार्थी गण उपस्थित थेI
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव इंटर नेशनल स्कूल के चार विद्यार्थी नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित, डॉ. सांनद सिंह ने किया बच्चो का सम्मान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …