गाजीपुर। बिरहा सम्राट पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव को सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर उनपर विश्वास जताते हुए समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। काशीनाथ यादव के दोबारा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के रार्ष्टीय अध्यक्ष बनने पर जनपद के समाजवादियो में हर्ष व्याप्त है। ज्ञातव्य है कि काशीनाथ यादव के लोकगीत गायन से प्रभावित होकर 1994 में बसपा के संस्थापक कांशीराम ने उन्हे एमएलसी बनाया था, 1996 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. मुलायम सिंह ने काशीनाथ यादव को अपने पार्टी में शामिल कर लिया था, 1999 में मुलायम सिंह ने पहली बार प्रदेश में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की स्थापना किया और यूपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ यादव बनें। इस पद पर लगातार 16 वर्ष तक कार्य करते रहें। सन् 2000 में नेताजी ने काशीनाथ यादव को दूसरी बार एमएलसी बनाया और 2006 में तीसरी बार एमएलसी बनाकर यह साबित कर दिया कि काशीनाथ यादव के ऊपर मुलायम सिंह की असीम कृपा है। 2015 में नेताजी ने समाजवादी राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन किया जिसके पहले अध्यक्ष काशीनाथ यादव बनें, तबसे लेकर आज तक इस पद पर रहें। अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नेताजी के परंपरा को कायम रखते हुए लगातार दूसरी बार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर काशीनाथ यादव को नवागत जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक जैकिशन साहू, विधायक मन्नू अंसारी, विधायक वीरेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, चंद्रिका यादव, सुधीर यादव, दिनेश यादव, आमीर अली, सदानंत यादव, जयहिंद यादव, शम्मी सिंह आदि नेताओ ने बधाई दी है।
Home / ग़ाज़ीपुर / समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें बिरहा सम्राट व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …