गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के आवास पर बैठक कर अरुण सहाय को महासभा का जिला महामंत्री बनाये जाने पर खुशी का इजहार किया और इस मनोनयन के लिए प्रदेश एवं जिला संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने अरूण सहाय का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मुंह मीठा कराकर बधाई दिया।कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरूण जी के मनोनयन से संगठन और मजबूत तथा गतिशील होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के साथ परमानन्द श्रीवास्तव,विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव,अजय कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव,सुभांशु,हर्ष, आर्यन, हिमांशु, प्रियांशु, आदि उपस्थित थे।
