Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कुशवाहा महासभा की बैठक सम्पन्‍न, बोले राजेश कुशवाहा- सम्राट अशोक की जयंती पर घोषित किया जाये अवकाश

कुशवाहा महासभा की बैठक सम्पन्‍न, बोले राजेश कुशवाहा- सम्राट अशोक की जयंती पर घोषित किया जाये अवकाश

गाजीपुर। जिला कुशवाहा महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में तहसील मुहम्मदाबाद के महासभा की बैठक आज दिनांक 26 मार्च सन 2023 को एमजेआरपी डिग्री कॉलेज आदिलाबाद मुहम्मदाबाद में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के चतुर्दिक विकास व संगठन को धारदार बनाने पर विशेष बल दिया गया तथा प्रदेश सरकार से महान सम्राट अशोक जी की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की गयी।महासभा के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही एकमात्र वह तंत्र है,जिससे समाज को प्रभावशाली और मजबूत बनाया जा सकता है।संगठन से संघर्ष व संघर्ष से ही अधिकार व पहचान प्राप्त हो सकता है।संगठन मानव शरीर में रीढ़ के समान है इसलिए सामाजिक व राजनीतिक विकास व विस्तार के लिए मजबूत संगठन का होना परम आवश्यक है।पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज हम लोगों को बाबा साहब के उन विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है जिसमें उन्होंने अपने समाज से कहा था कि आप इतनी बड़ी संख्या में होते हुए भी भयभीत क्यों है?आप अपनी संख्या बल को पहचानो व अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करो।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि समाज इकट्ठा होकर एकता के सूत्र में बध जाए और हम सब अपनी शक्ति को पहचान जाए तो पुन: गौरवशाली इतिहास को दोहराया जा सकता है।भगवान बुद्ध ने भी कहा था कि जहां शील को खतरा हो संघर्ष से मत घबराओ।आज युवा पीढ़ी को शहीदे आजम भगत सिंह के वह क्रांतिकारी विचार कि पिस्तौल व बम से इंकलाब नहीं हो सकता है,बल्कि विचारों की साम पर क्रांति की तलवार की धार तेज होती है को अपनाने की जरूरत है। मैंने हमेशा समाज की लड़ाई को लड़ने का काम किया है और आगे भी विश्वास दिलाता हूं जहां कहीं भी समाज को मेरी जरूरत होगी मैं अग्रणी भूमिका में रहूंगा। अंत में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारणी का सदस्य बनाये जाने पर कुशवाहा महासभा द्वारा राजेश कुशवाहा का स्वागत वअभिनंदन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जयप्रकाश सिंह कुशवाहा पुरुषोत्तम सिंह, प्रिंस कुशवाहा,शशिकांत,अनिल, सुरेन्द्र,मनोज कुशवाहा, अंगद कुशवाहा,तारकेश्वर कुशवाहा, हंसराज, लालू,कमलेश, तारा, मनोज ,रणजीत, सत्येंद्र, पवन, डॉ विजय कुशवाहा, राम नगीना कुशवाहा, प्रेम, चंचल, पांचू कुशवाहा, रामनिवास ,बलिराम, सर्वोदय, महेश,राजेश,रामप्रवेश, सोमनाथ,संतोष,सुनील, विनोद,रामदयाल, दिवाकर, रोहित, धर्मेंद्र, संदीप, अयोध्या बजरंगी ,डीलर,रामाश्रय,रामकेर,बच्चन, अवधेश, रामनिवास, शोभनाथ, ओमप्रकाश, महन्त, कमलेश कुशवाहा, सतीश,विक्रमा प्रसाद आदि समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता कुशवाहा महासभा तहसील मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष रामअवध कुशवाहा तथा संचालन अलगू सिंह कुशवाहा ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने …